Menu
सआदत हसन मंटो
Literature / Writer

सआदत हसन मंटो की कहानियाँ

सआदत हसन मंटो (11 मई 1912 – 18 जनवरी 1955) उर्दू के एक बेहतरीन लेखक थे, जो अपनी तहलका मचा देने वाली लघु कथाओं, बू, खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए।

कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार रहे। अपने छोटे से जीवनकाल में सआदत हसन मंटो ने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए।

उनकी कहानियों पर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों की वजह से मंटो को छह बार अदालत का चक्कर लगाना पड़ा, जिसमें से तीन बार पाकिस्तान बनने से पहले और बनने के बाद, लेकिन एक भी बार कोई मामला साबित नहीं हो पाया। उनकी कई कहानियों का दूसरी भाषाओं में भी अनुवाद किया गया है।

हाल ही में मंटो के जीवन पर नंदिता दास ने एक फिल्म भी बनाई, जिसमें भारतीय कलाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे।

प्रस्तुत हैं सआदत हसन मंटो की चर्चित कहानियाँ:

More to follow

No Comments

    Leave a Reply