Menu
Poem

वर्जित समय में एक कविता

मृत्यु के पास आने के सौ दरवाज़े थे
हमारे पास उससे बच सकने के लिए
एक भी नहीं
इस बार वह दबे पाँव नहीं आई थी
उसने शान से अपने आने की मुनादी करवाई थी
उसकी तीखी गंध हवा में फैली थी
हम गंधहीन हो चुके थे
जीवन का स्वाद उसने पहले ही हमसे छीन लिया था
इस बार हमें ले जाने से पहले ही
वह हमारे जीवित होने के सभी सबूत नष्ट कर चुकी थी

हमारे पास इतना भी समय शेष नहीं था
कि हम निबटा लेते बचे रह गए काम
ठीक से विदा कह पाते
हथेलियों में भर लेते पीछे छूट रहे
हाथों का स्पर्श
हम साँस-साँस की मोहलत माँगते रहे
और आख़िरी साँस तक
उनके प्रेम के लिए वर्जित ही रहे
जो कभी प्राणवायु बन हमारी धमनियों में तैरते थे

हमारे शेष रह गए शरीर को भी
परित्यक्त ही रह जाना था
किसी पवित्र नदी में फेंक दिया जाना था
या अस्पताल के बाहर कूड़े के ढेर पर
हमारी अंतिम यात्रा में इस बार शामिल था
सिर्फ़ हमारा खोखला शरीर
और उस पर एकाकी अट्टहास करता
एक
निर्दयी वायरस
मृत्यु भी चकित थी
इससे पहले कभी
वह इतनी वंचित नहीं लौटी थी

1 Comment

Leave a Reply