Menu
Poem

नींद एक मरहम है

जागते दिनों की तमाम साज़िशों के बाद
नींद एक मरहम है
यह हौले से आकर चुपचाप भरती है आग़ोश में
माँ-सी थपकियाँ देती है
और हम एक मौत ओढ़कर सो जाते हैं

मृत्यु के इन नितांत निजी पलों में
कल आने वाला एक और निर्दयी सूरज नहीं डराता है
जो नई साज़िशों, नई तिकड़मों के साथ
हमें फिर से एक बार भीड़ के हवाले कर देगा
भीड़ के पास अट्टहास है, भूख है, आस है, हमारे सपने हैं
और एक मज़बूत ताला है
नींद अक्सर उस ताले को भी चुराकर तोड़ डालती है
और हम हमारे सपनों के साथ महफ़ूज़ सो जाते हैं

नींद में मुस्कुराता यह शिशु ईश्वर है
जो जब चाहे बेसुध सो सकता है
उसे ललचाई आँखों से देखते हैं एक पुरुष और एक स्त्री
नींद उनके लिए एक याचना है
उन्हें अपने दंभ भरे सिरों का बोझ उतारकर
थोड़ी देर सो जाना चाहिए
जिससे जागने पर वे थोड़े धुले-निखरे होकर
फिर से जी सकने के लिए तैयार हो सकें

नींद किसी चंदन की पट्टी-सी
हमारे उबलते हुए माथे को सेंकती है
और मन का सारा ताप हर ले जाती है

नींद है कि एक बेहतरीन कविता
इसे अपने आने के लिए चाहिए एक साफ़ दिल
और थोड़ी-सी प्यास

No Comments

    Leave a Reply