Menu
Poem

स्त्री कहाँ रहती है

अस्पर्श

स्त्री अपनी योनि में रहती है
यह नानी ने अपनी माँ से सुना था
उन्होंने पहले माँ और फिर मुझे
इतने कपड़ों में लपेटा
कि धूप, हवा, बारिश सबसे अछूती रही वह
मालिश के दौरान भी
भले ही खुली रही देह
योनि को ममता का स्पर्श नहीं मिला

संशय

उसे सिखाया गया सलीक़े से चलना
और पैरों को जोड़कर बैठना
सड़कों पर चलते
परत-दर-परत कपड़ों में लिपटी थी वह
फिर भी उन्हें मिलती रहती
उसकी आदिम गंध
उनकी आँखों में कामना की नग्न भूख देखकर
वह भूलती गई
कि उसका भी कुछ काम्य था

संसर्ग

वह सोचती है
कि जिस प्रथम पुरुष को उसने ख़ुद को सौंपा
उसने उसका हृदय भी देखा कि नहीं
या वह सिर्फ़ रही
अक्षत, अविचल
विजित की जाने वाली योनि मात्र
वह जो अंतिम पुरुष होगा
क्या वह भी उतनी ही कामना से भरा होगा उसके वरण हेतु
जब शुष्क हो जाएगी उसके भीतर की नदी

प्रतीक्षा

बलात् प्रेम की दीर्घ यातनाओं के मध्य भी
शेष रही उस स्पर्श की कामना
जो उसे सदियों के अभिशाप से मुक्त करे
जो उसे छूते हुए
उसके हृदय की ग्रंथियाँ भी खोल सके
जिसके प्रेम में तरल होते हुए
उसे पाषाण में परिवर्तित कर दिए जाने का भय नहीं हो

सृष्टि

प्रथम रक्तस्राव से
शिशु जन्म के अपने उद्देश्य तक
सृष्टि का सारा भार वहन किया उसने
फिर भी एक स्त्री के लिए वर्जित रहा यह शब्द
उसे योनि को वहन करते हुए
योनि की इच्छाओं से मुक्त रहना था

अभियोग

उसे पत्थरों से पीटा गया
ज़ंजीरों से जकड़ा गया
अग्नि से जलाया गया
सरियों से विक्षत किया गया
उपभोग के बाद
वह घृणा की पात्र थी
स्त्री की मृत देह पर भी
योनि को उसके होने की सज़ा दी गई

वे डरते थे
उसकी अविजित कामनाओं से
उसके अँधेरे अगम्य अनंत से
वह अग्निगर्भा, अनुसूया,
असूर्यम्पश्या
उनके लिए नरक का प्रवेश-द्वार थी
जहाँ से निकलकर उन्होंने
सृष्टि पर अपना अधिकार किया था

मुक्ति

देवताओं ने कहा
आकार में वह किसी बीज-सी थी
कांति में चंद्रमा-सी
वह पूर्ण थी और पूर्णामृत भी
श्री, प्रीति, अंगदा, पुष्टि, तुष्टि यथा
सभी सोलह कलाओं से युक्त
उसके अंदर बहती नदी से सिंचित थी धरा
वह आकाशगंगा थी
और वही पृथ्वी की रहस्य-गाथा
उससे मुक्ति में ही सिद्धि थी

मानवी ने कहा
शरीर के सभी अंगों की तरह
एक अंग मात्र है वह
उसका स्थान तय है और उसका कर्म भी
न अतिशय आकर्षण
न ही घोर विकर्षण की पात्र
हृदय, मस्तिष्क और आत्मा की तरह
उसे भी स्वीकार किया जाए एक स्त्री के अंदर
उसके साथ
और उससे मुक्त होकर
निर्बंध जीना है उसे
एक मनुष्य की तरह

1 Comment

Leave a Reply