logo
Ashok sharma सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से सेवानिवृत्त डॉ. अशोक शर्मा ऐतिहासिक और पौराणिक चरित्रों को केन्द्र में रखकर उपन्यास लिखेने के लिये जाने जाते हैं। आपके पूर्व प्रकाशित तीन उपन्यास ‘सीता सोचती थीं’, ‘सीता के जाने के बाद राम’ और ‘कृष्ण : अन्तिम दिनों में’ अपनी प्रस्तुति, तथ्य-परक दृष्टि एवं पात्र-गठन की विशेषता के कारण जाने जाते हैं। इनमें वे मुख्य पात्र के साथ-साथ आन्य पात्रों के साथ भी समुचित न्याय करने में सफल रहे हैं।

image
Shiv by Ashok Sharma ₹160
Bookshelves